जेजेपी कार्यकर्ता राजकुमार सिहाग सिरसा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के वाइस चेयरमैन चयनित अजय सिंह चौटाला से मिलकर लिया आशीर्वाद

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। सिरसा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के बीते शुक्रवार को हुए चुनावों में कुम्हारिया निवासी व जेजेपी के वरिष्ठ नेता ओपी सिहाग के छोटे भाई राजकुमार सिहाग वाइस चेयरमैन के पद पर चयनित हो गए। इस सिलसिले में जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि चयनित होने के बाद राजकुमार सिहाग शनिवार को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के आवास पर उनसे मिले और उनका आशीर्वाद लिया। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने राजकुमार सिहाग को वाइस चेयरमैन पद पर चयनित होने के लिए बधाई दी और उम्मीद जाहिर की कि वे जनहित में अपने गरिमामयी पद पर रहते हुए कार्य करेंगे। ज्याणी ने बताया कि इससे पहले सिहाग निदेशक मंडल के चुनाव में अपने क्षेत्र से निदेशक चुने गए थे। राजकुमार सिहाग पहले इसी महकमे में अधिकारी रहे हैं तथा जेजेपी के वरिष्ठ नेता ओपी सिहाग के छोटे भाई हैं। राजकुमार सिहाग के चयन पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव डॉ. राधेश्याम शर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, शगनजीत
सिंह गिल, सुखमंदर सिहाग, प्रेम कुकरेजा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। वहीं वाइस चेयरमैन राजकुमार सिहाग ने अपने चयन में सिरसा सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के सभी निदेशकों एवं सहयोगियों का भी आभार जताया।