लोकसभा-विधानसभा चुनाव-2024: पवन बैनीवाल ने की प्रदेश प्रभारी से मुलाकात

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। बीज विकास निगम के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बैनीवाल ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चन्डीगढ़ स्थित प्रदेश कार्यालय में हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया से आगामी लोकसभा-विधानसभा चुनावों को लेकर मुलाकात की। इस दौरान दीपक बाबरिया ने पार्टी के संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की। मीटिंग के दौरान दीपक बाबरिया ने पवन बैनीवाल से सिरसा लोकसभा क्षेत्र का फीड बैक लिया और आगामी चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की। बाबरिया ने पवन बैनीवाल से कहा कि वे स्वयं अपनी टीम के साथ जनता के बीच जाकर जनता की राय जानें। जनता की नब्ज को टटोलें। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलकर संगठन की मजबूती के लिए काम करें। पवन बैनीवाल ने दीपक बाबरिया को सिरसा लोकसभा के चुनावी इतिहास के बारे में बताया कि लंबे अरसे से सिरसा लोकसभा कांग्रेस पार्टी के लिए अहम्म रही है। कांग्रेस पार्टी सिरसा में मजबूत सियासी जमीन रखती है और यहां पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूरी मजबूती के साथ उम्मीदवारों को जिताने का काम किया। वहीं बाबरिया ने स्पष्ट किया कि जनता के बीच रहने वाले और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने वाले व्यक्ति को टिकट देने के बारे में विचार किया जा सकता है। उन्होंने पवन बैनीवाल से कहा कि अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार करें और अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोडऩे का काम करें पवन बैनीवाल ने प्रदेश प्रभारी को आश्वस्त किया कि वे तन-मन-धन से पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर संगठन की मजबूती के लिए प्रयासरत रहेंगे।