logo

खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी: मनीषा गोदारा

दि सिरसा स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू
 
 
खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी: मनीषा गोदारा
सिरसा। दि सिरसा स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल निदेशिका व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने किया। सर्वप्रथम उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी दी आर सभी कप्तानों द्वारा मशाल को मुख्यातिथि को सांैपकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया गया। स्कूल निदेशिका मनीषा गोदारा ने सभी सदनों के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। गोदारा ने कहा कि खेल में हार-जीत तो लगी रहती है, लेकिन एक अच्छा खिलाड़ी वही है, जो हार से निराश न होकर और अधिक मेहनत कर आगे बढक़र अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि हार-जीत तो एक सिक्के के दो पहलू हंै। गोदारा ने कहा कि जिस प्रकार व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, ठीक उसी प्रकार शारीरिक विकास के लिए समय-समय पर खेल भी जरूरी हंै। इस अवसर पर लडक़ों व लड़कियों के अलग-अलग वर्गों की खेल स्पर्धाएं करवाई गई, जिनमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर, लांग जंप, वालीवाल, बास्केट बॉल शामिल रही।