logo

पेयजल व सीवरेज समस्या को लेकर अपना रोष जाहिर किया,ग्रेवाल बस्ती के निवासियों ने

 
पेयजल व सीवरेज समस्या को लेकर अपना रोष जाहिर किया,ग्रेवाल बस्ती के निवासियों ने

सिरसा। वार्ड 14 स्थित ग्रेवाल बस्ती के निवासियों ने पेयजल व सीवरेज समस्या को लेकर अपना रोष जाहिर किया। बस्तीवासियों ने मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोहित शर्मा को बुलाकर अपना दुखड़ा सुनाया। गली वासियों ने बताया कि पब्लिक हैल्थ अधिकारी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। क्षेत्र में पिछले करीब एक महीने से पीने के पानी की घोर किल्लत बनी हुई है। पानी न होने के कारण सारे जरूरी काम अटक गए हैं। लोगों ने कहा कि पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों को समस्या के बारे में कई बार बता चुके हैं, मगर कोई अधिकारी मौके का मुआयना करने नहीं आया है। न ही समस्या के समाधान हेतु कोई कदम उठाया गया है। बस्ती के लोगों ने यह भी बताया कि यहां की सीवरेज व्यवस्था भी हाशिए पर है। रह रहकर यहां के सीवर उफान मारने लगते हैं। गंदा पानी वार्ड की गलियों में भर जाता है। दुर्गंध भरे वातावरण में रहकर लोग बीमार पड़ते हैं। लोगों ने कहा कि दिन में घंटों मोटर चलाने के बाद जो थोड़ा पानी आता है, वह भी इस्तेमाल के योग्य नहीं। इसे पीना तो दूर, अन्य दूसरे घरेलु काम में भी प्रयोग नहीं किया जा सकता। क्योंकि पानी दूषित होता है।

मोहित शर्मा ने कहा कि सरकार ने पानी के बिल तो दस गुणा बढ़ा दिए हैं, लेकिन लोगों को पीने का पानी मयस्सर नहीं। इससे पता चलता है कि सरकार व प्रशासन को जनमानस की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ अपना थोथा प्रचार करने में जुटी हुई है। विकास की झूठी कहानियां लोगों को सुनाई जा रही है। पहले जनता ने गुमराह होकर वोट दे दिए, पर इस बार दाव चलने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन का यह कर्तव्य बनता है कि वह लोगों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत दे। परंतु भाजपा राज में लोगों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्रवासियों की व्यथा सुन मोहित शर्मा ने मौके पर पब्लिक हैल्थ अधिकारियों से बात की और समस्या का यथाशीघ्र समाधान करने को कहा। युवा कांग्रेस नेता ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि ग्रेवाल बस्ती में पेयजल व सीवरेज व्यवस्था जल्द दुरूस्त ना की गई तो वे गली के लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना-प्रदर्शन तथा शासन-प्रशासन का पुतला फंूकने पर मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर सूरत सिंह यादव, जगदीश काठपाल, महावीर चौहान, ओमप्रकाश सोलंकी, अमन जैन, प्रवीण महिपाल, अमित खट्टर, दीपक अग्रवाल, अभिमन्यु, तरूण चौहान, मनोहर लाल जैन, सुशील सर्राफ, लालचंद गुम्बर, पप्पु यादव, हर्ष जैन, रिशभ गर्ग, विक्की लढा, विनय गर्ग, अमन ग्रोवर आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।