logo

नववर्ष पर 23 वां वार्षिक भंडारा लगाएगा श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट

 
नववर्ष पर 23 वां वार्षिक भंडारा लगाएगा श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट
सिरसा। श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट की एक बैठक प्रधान अशोक सलूजा की अध्यक्षता में भादरा बाजार स्थित संस्था के कार्यालय में हुई। बैठक में ट्रस्ट द्वारा नववर्ष के अवसर पर लगाए जाने वाले भंडारे को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट द्वारा नववर्ष के अवसर पर ऋषिकेश में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर  के प्रांगण में 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक 23 वां वार्षिक भंडारा लगाया जाएगा। संस्था के सचिव जनक दाबड़ा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा लंबे अरसे से लावारिस अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार में किया जाता है। ट्रस्ट की ओर से दोनों शिवरात्रि के अवसर पर शिवपुरी सिरसा में भंडारे लगाए जाते है। इसके अतिरिक्त अन्य समाजहित कार्य भी किए जाते है। ट्रस्ट द्वारा एंबुलेंस सेवा भी शुरू की गई है। इस मौके पर सरंक्षक वीना मुंजाल, कोषाध्यक्ष शुभकरण रातुसरिया, उप प्रधान लक्की मेहता, सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र चावला, लंगर प्रधान मंगतराय मुंजाल, कार्यकारिणी सदस्य वेदप्रकाश कामरा, तरुण गर्ग, केशव मुंजाल, सुरेंद्र बब्बर, बिशम्बर खुंगर, निर्मल कांडा, राज फुटेला भी मौजूद थे।