logo

SIRSA BREAKING: जांच में लापरवाही पड़ी महंगी, सिरसा के सहायक खाद्य संदीप कुमार निलंबित

Negligence in investigation cost dear, Sandeep Kumar, assistant food of Sirsa suspended
 
जांच में लापरवाही पड़ी महंगी, सिरसा के सहायक खाद्य संदीप कुमार निलंबित
WhatsApp Group Join Now

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन देने की शिकायत को हलके में लेना सिरसा के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को भारी पड़ गया है। 

सीएम विंडो पर मिली शिकायत पर एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी संदीप कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही सर्विस रूल -7 तहत कार्रवाई के निर्देश देते हुए विभाग के आयुक्त एवं सचिव को 20 जुलाई तक कार्रवाई रिपोर्ट भेजने को कहा है। 

मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि सिरसा की भीम कालोनी में राशन डिपो चलाने वाले प्रेमचंद जैन पुत्र मानक चंद जैन ने सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करते हुए वर्ष 2015-16 में डीएफएससी सह जिला मैनेजर कान्फेड द्वारा बेहद कम राशन जारी करने के आरोप लगाए थे। 

इसके बाद 29 अप्रैल 2022 को शिकायत का शीघ्र निपटान करने के आदेश दिए गए। विभाग द्वारा जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में एक जून 2022 को एक जांच कमेटी गठित की गई।

सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी संदीप कुमार को रिपोर्ट तैयार करने में मदद के लिए नियुक्त किया गया था। जांच के दौरान 19 सितंबर 2022 को जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सिरसा प्रदीप कुमार का स्थानांतरण हो गया था। 

इस कारण संदीप कुमार द्वारा जांच टीम में सबसे वरिष्ठ अधिकारी होने के कारण रिपोर्ट भेजने की जिम्मेदारी बनती थी। 28 अक्टूबर, 15 नवंबर, 22 नवंबर, 24 जनवरी, 16 फरवरी और 18 अप्रैल को लगातार स्मरण पत्र भेजने के बावजूद संदीप कुमार ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की।