logo

बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने करवाई कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

Business Administration Department conducts campus placement drive

 
s


सिरसा 8 फरवरी। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की तरफ से वीरवार को प्लेसमेंट ड्राइव  का आयोजन किया।जिसमे बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी सिरसा की तरफ से श्री अमित कुमार जिंदल क्लस्टर हेड हरियाणा, श्री शगन कुमार टेरिटरी हेड सिरसा, मिस सीमा बंसल रिटेल पार्टनर सिरसा और श्री सुशैन सिंह सीनियर रिटेल पार्टनर सिरसा ने विभाग के छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए ड्राइव के लक्ष्यों के बारे में अवगत कराया और साथ ही विद्यार्थियों  का ऑनलाइन टेस्ट व  साक्षात्कार लिया।

विभागाअध्यक्षा प्रोफेसर डॉ आरती गौड़ ने कंपनी के आधिकारियो का विभाग में पहुँचने पर स्वागत किया और उन्होंने कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक का धन्यवाद करते हुए कहा कि कुलपति महोदय सदैव हमें सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते है व विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए हमेशा सभी विभागो के सहयोग के लिए तैयार रहते है। विभाग के विद्यार्थियो को संचार कौशल में विकसित करने के लिए समय समय पर विभाग के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन्ट सेल द्वारा सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन करवाया जाता हैं।  इस सेल का संचालन डॉ अमित कुमार और श्री सचिन शर्मा द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह इस सत्र की पहली प्लेसमेंट ड्राइव है बजाज आलियांज कंपनी इंश्योरेंस सेक्टर में देश की जानी मानी कंपनी है और खुशी जाहिर करते हुए यह बताया कि आने वाले अधिकारियों में से एक हमारे ही डिपार्टमेंट का अलुमनाई है और आने वाले समय मे कई नई  कंपनीया बैंक और एम एन सी प्लेसमेन्ट ड्राइव के लिए बुलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग पूरी तरह से 100% विद्यार्थियों की प्लसमेन्ट करवाने के दृढ़ निश्चय के साथ कार्यरत है।  

विश्वविद्यालय के कुलपति   प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने इस प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन पर डिपार्टमेंट को शुभकामनाएं देते हुए कहा  कि विभाग अपने स्तर पर प्लेसमेंट के लिए बहुत अच्छे से कार्य कर रहा है। विश्वविध्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डा सुनील कुमार ने विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करते हुए अपने अनुभवों के बारे में बताया और डिपार्टमेंट चेयरपर्सन का धन्यवाद किया और बधाई देते हुए इस कार्य की सराहना की।प्लेसमेंट ड्राइव में 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।