कोलकाता में मिला धोनी को ऐसा सपोर्ट कि दंग रह गईं जूही चावला, कहा- ‘ऐसा लगा हम चेन्नई में हैं’

Juhi Chawla On MS Dhoni: एम एस धोनी क्रिकेट की दुनिया का ऐसा नाम है जिसे सम्मान के साथ लिया जाता है. उनके चाहनेवाले दुनियाभर में हैं. माही जब मैदान में होते हैं तो इससे ज्यादा सुखद एहसास भला उनके फैंस के लिए और क्या हो सकता है. इस बार तो उनकी फॉर्म भी जबरदस्त नजर आ रही है. हाल ही में हुए CSK और KKR मैच के दौरान माही को सपोर्ट करने के लिए भारी भीड़ देखने को मिली. मैच कोलकाता में चल रहा था और सपोर्ट माही को किया जा रहा था. अब इसपर KKR की मालकिन जूही चावला ने रिएक्ट किया है.
जूही चावला ने मैच खत्म होने के बाद इंटरव्यू में माही के आकर्षण और फैंस को लेकर उनके क्रेज के बारे में बात की. उन्होंने मैच के बारे में बात करते हुए कहा- चेन्नई सुपरगिंग्स ने आज अच्छा खेल दिखाया. एक कप्तान के रूप में एम एस धोनी को खेलते हुए देखना शानदार है. हम उम्मीद करते हैं कि जैसा आज सीएसके ने खेला ऐसा ही कुछ हम भी अगले मैच में खेल सकें. कई सारे लोग मैदान में ऐसे थे जो सीएसके को सपोर्ट कर रहे थे. हमें तो ऐसा लगा कि ये मैच चेन्नई में चल रहा है.