logo

थाने पहुंचीं गोल्डन गर्ल अन्नु रानी: पुलिस को दी तहरीर, कार्रवाई की मांग, हादसे में भाई समेत दो युवक हुए घायल

 
थाने पहुंचीं गोल्डन गर्ल अन्नु रानी: पुलिस को दी तहरीर, कार्रवाई की मांग, हादसे में भाई समेत दो युवक हुए घायल

Mhara Hariyana News, Meerut : चीन के हांगझोऊ में आयोजित Asians games में Gold Medal जीतने वाली Anu Rani थाने पहुंचीं हैं। उन्होंने हादसे के मामले में सरधना थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये है मामला
मेरठ से सटे सरधना के बहादरपुर गांव निवासी एथलीट Anu Rani स्वर्ण पदक जीतने के बाद शनिवार को अपने गांव पहुंचीं। इस दौरान Anu का मेरठ के परतापुर से कंकरखेड़ा तक भव्य स्वागत किया गया। Anu ने Asians games में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। 

इसी बीच Anu के भाई जितेंद्र कुमार और उसका एक साथी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बताया कि दोनों युवक बाइक से घर का सामान लेने के लिए जा रहे थे। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई है। घायलों को कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बताया गया कि Anu Rani का भाई जितेंद्र व अंकित एक बाइक पर सवार होकर सरधना नहर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सरधना की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवकों का सिर सड़क पर जा लगा। सड़क पर सिर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं, हादसे के बाद सड़क पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। Gold Medalist Anu के भाई के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। अब Anu ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।